सारंगढ़-बिलाईगढ़: 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को 9 बजे कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश एवं मार्गदर्शन में राजस्व एवं मंडी विभाग की टीम ने ग्राम भराली डोंगरीपाली के स्वयं जैन के गोदाम से अवैध रूप से भंडारित धान जप्त किया।अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में कुल 216 बोरे, जिनका वजन 80 क्विंटल 40 किलो था, रखे गए थे। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई है।