बरकागाँव: बड़कागांव में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है
बड़का गांव में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई गई सभी लोगों ने अपने घरों में रख लोगे के समान सहित साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल फोर व्हीलर ट्रक की पूजा अर्चना की बताते चले कि भगवान बाबा विश्वकर्मा को इस सृष्टि का रचयिता कहा जाता है उन्होंने ही इस सृष्टि की माप की रचना की थी इसलिए हमेशा लोहे की वस्तु में बाबा विश्वकर्मा का आशीर्वाद रहता है।