शामली: करनाल हाईवे पर मुंडेट गांव के पास स्कूल बस की टक्कर में 2 युवकों की हुई मौत
Shamli, Shamli | Sep 17, 2025 बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे शामली जिले के करनाल हाईवे पर मुंडेट गांव के पास एक स्कूल बस की टक्कर से बाइक पर सवार लपराना निवासी 17 वर्षीय कन्हैया और छपरौली बागपत निवासी 20 वर्षीय रोहित की मौत हो गई। कन्हैया और रोहित ममेरे भाई थे, जो सब्जी बेचने का काम करते थे। दोनों कन्हैया की मां राजदुलारी के लिए बुखार की दवाई लेने के लिए लपराना से शामली जा रहे थे।