अयोध्या। बिहार सरकार में भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार की कवायद तेज कर दी है। जदयू के उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी व बिहार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार आज अयोध्या पहुंचे और रामनगरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अयोध्या में पार्टी की बड़ी बैठक भी हुई, जिसमें विस्तार को लेकर मंथन किया गया।