दरियापुर: कोन्हवा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत, परिजनों में कोहराम, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Dariapur, Saran | Sep 14, 2025 रविवार को 4बजे एक हृदय बिदारक घटना सामने आया।जिस घटना में दरियापुर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव निवासी श्यामसुंदर साह का 5वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का घर के समीप पानी भरे गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई।जिस सूचना पर दरियापुर थाना पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया।शव देखते ही परिजनो में चीत्कार मच गई और माहौल गमगीन बन गई।