तेजाजी नगर पुलिस के जांच अधिकारी के मुताबिक, एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी कार मरीज को इलाज के लिए सनावद से इंदौर लेकर आ रही थी।बताया जा रहा है कि उज्जैन से निकली कार के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई,जिसके चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा और सामने से आती कार से टकरा गया।जहां जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हैं ।