दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 1 के मौलागंज में एक युवक की हत्या कर उसी के घर के पास रख दिया गया। जैसे ही इसकी भनक परिजनों में को लगी परिजनों में चीत्कार मचने लगी। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस सहित सदर DSP भी मौके पर पहुंचे जो मामले की जांच में जुट गए। इस संदर्भ में रविवार की सुबह 10:00 बजे जानकारी दी गई