पूर्णागिरि: बनबसा में लीगेसी वेस्ट समाधान: वैज्ञानिक पद्धति से शहर हो रहा स्वच्छ और सुंदर
पहले चरण में कूड़े पर बायोकल्चर का छिड़काव कर विंड्रोज़ तैयार किए गए। इसके बाद दूसरे चरण में ट्रोमल मशीन से कचरे को छानकर प्राप्त मिट्टी और सी.डी. वेस्ट को अलग किया गया, जिसका उपयोग जनहित में गड्ढों को भरने व सड़कों के निर्माण में किया जाएगा। शेष आरडीएफ को अधिकृत कम्पनियों को भेजा जा रहा है, जहाँ इसका उपयोग वेस्ट-टू-एनर्जी के रूप में किया जाएगा।