किरीबुरू थाना क्षेत्र के सैडल घाटी में शुक्रवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रायमन मुंडा (उम्र लगभग 22 वर्ष), पिता कुसुन मुंडा, निवासी बोलनी, थाना बोलनी, जिला क्योझर (ओडिशा) के रूप में हुई है। यह हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे उस समय हुआ, जब रायमन मुंडा मोटरसाइकिल से बोलनी से छोटानागरा की ओर जा रहा था।