श्योपुर। वीरपुर क्षेत्र के घूघस गांव में जारी प्रीमियर लीग सीजन-5 टूर्नामेंट में सोमवार को शाम 4 बजे रोमांचक मुकाबला खेला गया। दूसरे चरण के इस मैच में वीरपुर की पांचों कालोनी टीम और झोपड़ी गांव टीम आमने-सामने थीं। इस दौरान पांचों कालोनी टीम ने झोपड़ी टीम को 11 रनों से हराकर तीसरे चरण में प्रवेश किया।