प्रभात पट्टन: वायगांव में नवरात्र पर्व पर राम दरबार प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता, 13 बालिकाओं ने लिया भाग
प्रभात पट्टन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वायगांव ग्राम के राम दरबार प्रांगण में मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 13 प्रतिभागी बालिकाओं के द्वारा भाग लेकर रंगोली से माता रानी का चित्र बनाया।