फुलवरिया: कोयलादेवा बाजार: गड्ढेनुमा सड़क पर ई-रिक्शा पलटने से महिला दबी, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
फुलवरिया प्रखंड के कोयलादेवा बाजार में बदहाल और गड्ढेनुमा सड़क की कोई सूद लेने वाला नहीं है। जबकि आए दिन इस सड़क पर राहगीर बाइक से गिरकर घायल होते रहते है। बीते बुधवार की दोपहर दो बजे एक ऐसी बड़ी घटना गठित हो गई। हालांकि किसे के कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मिले जानकारी के मुताबिक कोयलादेवा बाजार में सड़क पर जलजमाव हुआ था। इसी रास्ते पर ई रिक्शा पलट गई।