शिवपुरी नगर: सिंह निवास मोड़ पर बाइक और स्कूटी मे हुई टक्कर, बाइक सवार हुआ गंभीर रूप से घायल
लक्ष्मण जाटव निवासी बीलारा थाना सिरसौद ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 7 00 बजे उसका लड़का सुभाष शिवपुरी से अपने घर बीलारा आ रहा था तभी सिंह निवास मोड़ पर सामने से आ रही स्कूटी से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई इस हादसे में सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।