अवागढ थाना क्षेत्र में शनिवार की रात्रि एटक-टूण्डला मार्ग स्थित मोहनपुर के पास तेज रफ्तार कार व भूसा से भरी मैक्स पिकअप में भिडंत हो गई जिसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए,घटना की जानकारी पर अवागढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई,सडक पर खडे दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा साइड में खडा कराकर यातायात सुचारू करा दिया।