सिरौली गौसपुर: आलहन मऊ मोड़ के पास कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल, पुलिस ने टिकैतनगर में दर्ज किया मुकदमा
हजरत पुर गांव के निवासी स्वर्गीय चैतू की पत्नी शांति ने बताया मेरा पुत्र हुसैनी महेश रामबाबू बाइक पर सवार थे कार नंबरUP 32FD1010 में जोरदार मारी टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 108 एंबुलेंस सीएचसी टिकैतनगर उपचार के लिए भेजा गया पीड़िता की तहरीर पर टिकैतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया आज दिन सोमवार समय लगभग 10:00 बजे टिकैतनगर पुलिस जांच में जुटी है।