ब्रह्मपुर: योगियां पंचायत के ओझावलिया टोला में अज्ञात चोरों ने किसान की झोपड़ी से दो भैंसें चुराईं, ₹1.5 लाख का नुकसान
योगियां पंचायत के ओझावलिया टोला में रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि चोरों ने एक गरीब किसान की झोपड़ी में घुसकर उसकी दो भैंसे चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित किसान सह मवेशी पालक सत्येंद्र चौधरी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित किसान ने बताया कि वह खेती बाड़ी और किसानी पर ही आश्रित है।