चमत्कारी संत शिवानंद दादाजी जो की मां नर्मदा की चौथी नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं रायसेन नरसिंहपुर नांदावरम जिला की भक्ति लगातार दर्शन करने पहुंच रहे हैं उनके द्वारा दर्शन कर मंगलवार रात्रि में हमें जानकारी दी दादा जी पहुंच चुके हैं बड़वानी भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है क्षेत्र के जो भी नागरिक जाना चाहे दर्शन करना चाहे तो दादा जी के कर सकते है।