धोरैया: तेलौंधा गांव के किसानों ने सुख रही धान की फसल को बचाने के लिए सरकार व प्रशासन से लगाई गुहार#jansamasya
Dhuraiya, Banka | Sep 14, 2025 भेलाय पंचायत के तेलौंधा गांव में रविवार को दिन के करीब 11 बजे भारी संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने सूख रही धान की फसलों को बचाने के लिए सरकार,स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से तत्काल मदद की मांग की है. किसानों ने एकजुट होकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय रहते नहरों के माध्यम से पानी उपलब्ध नहीं कराया गया,तो उनकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.