मिल्कीपुर: रामनगर अमावासूफी में व्यवसायी से मारपीट और कैश काउंटर से ₹50,000 निकालने का आरोप, पुलिस ने आरोपितों पर दर्ज किया केस
खंडासा थाना के रामनगर अमावासूफी में एक व्यवसायी से मारने पीटने व कैश काउंटर में रखें ₹50000 निकाल लेने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित अंशुमान शुक्ला का दोपहर करीब 12बजे एक बयान भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना बता कर आरोपितों पर गंभीर आरोप लगा रहे। बता रहे कि 17सितंबर को दबंग लोग आए और दुकान में घुस गए, कनपटी पर पिस्टल लगा दिया और मारे पीटे।