औंधी में पंचशील बौद्ध समाज द्वारा 69वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत तहसील मुख्यालय औंधी में आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे बौद्ध अनुयायियों के द्वारा बौद्ध बिहार से जय भीम के नारे लगाते, हाथों में पंचशील के झन्डे लहराते कतार बंध तरीके से रैली निकाली गई । रैली बाजार चौंक होते हुए बस स्टैंड ,आम्बेडकर चौक पहुँची जहां मुख्य अतिथि तुलसी राम रामटेके ने सहयोगी के साथ अतिथियों के द्वारा बाबा साह