कवर्धा: ग्राम हथलेवा में एक व्यक्ति के कोठार में रखे पैरावट की खेप में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
मामला कवर्धा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त आने वाले ग्राम हथलेवा का है। जहाँ रविवार की शाम 04 बजे के करीब गोपाल साहू नाम के व्यक्ति के कोठार में रखे पैरावट की खेप में भीषण आग लग गया। जिसकी सुचना दमकल की टीम को मिला मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया हैँ।