सिवनी: पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में चलाया नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन
Seoni, Seoni | Sep 21, 2025 सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर दरमियानी रात नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार एडिशनल एसपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में SDOP थाना प्रभारीयो समेत 116 जवानों की टीम ने सघन गश्त की। ऑपरेशन में 8 स्थायी वारंटी 37 गिरफ्तार वारंटी तामील किये गए। वहीं 44 निगरानी और गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।