बैरिया: बैजनाथ छपरा गांव में खेत के मेड़ के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दो लोग घायल, सात पर दर्ज हुआ मुकदमा
Bairia, Ballia | Jan 10, 2026 बैरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ छपरा गांव में खेत मे नाली मेढ़ बनाने के विवाद में जमकर हुई मारपीट। पीड़ित व उनके परिवार के लोग जान बचाने के लिए भागकर अपने घर में जाकर दरवाजा बंद कर लिए,जिस पर आरोपियों ने घर पर किया पथराव एक महिला समेत 7 आरोपियों पर दर्ज कराया गया प्राथमिकी। आरोप है कि रीता वर्मा का पुत्र प्रदीप वर्मा अपने खेत मे नाली मेढ़ बना रहा था कि गांव के ही