सूरजपुर: जयनगर थाना के पास पटाखे की चिंगारी से सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक में लगी आग, केबिन व टायर जलकर हुआ खाक
सूरजपुर जिले में पटाखे की चिंगारी से सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक में आग लग गई। मामला जयनगर थाना के पास की है। जहां पर अचानक कहीं से पटाखा की चिंगारी खड़ी गाड़ी पर गिरी और देखते ही देखते आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। जयनगर पुलिस की सजगता से एसईसीएल की फायर ब्रिगेड टीम को मामले की सूचना दी गई। जिस पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग बुझाई।