मनिगाछी थानांतर्गत ग्राम कठरा में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर मनिगाछी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 53.685 लीटर विदेशी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार बरामद शराब अवैध रूप से रखी गई थी जिसे जब्त किया।