मधुबन: घोसी नवनिर्माण मंच के संस्थापक ने लक्ष्मी पंडालों का दौरा किया, कमरौली में पूजा कर क्षेत्र के लिए आशीर्वाद लिया
Madhuban, Mau | Oct 19, 2025 संस्थापक बद्रीनाथ ने धनतेरस के अवसर पर मधुबन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कमरौली, कटघराशंकर सहित कई लक्ष्मी पंडालों का भ्रमण किया और माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया। विशेष रूप से, उन्होंने कमरौली में स्थापित माँ लक्ष्मी के पंडाल में पूजा-अर्चना की। बद्रीनाथ ने अपने हाथों से माता लक्ष्मी की मूर्ति की पट्टी खोली और देवी माँ से।