सेड़वा: चौहटन विधायक आदूराम मेगवाल ने पनोरिया लिफ्ट नहर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
Sedwa, Barmer | Nov 19, 2025 बाड़मेर के चौहटन सेविधायक आदूराम ने बुधवार को पनोरिया लिफ्ट नहर का निरीक्षण किया नियमित रूप से पानी की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। साथी नहर में लगे तीन पंप को बढ़ाने के साथ चार पंप और लगाने की बात कही है जिसे किसानों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति अपनी फसलों के लिए अच्छी मिल सके।