छोटी सरवन: खरखुटी गांव में चलती हुई बाइक से दो महिलाएं गिरीं, लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरखुटी गांव में चलती हुई बाइक से दो महिलाएं गिरी लगी चोट, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि शांती पत्नी कांतीलाल और हकरी निवासी कोटड़ा दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।