कुलपहाड़: सुगिरा में दिवाली पर गंदगी का लगा अंबार, ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन #jansamasya
ग्राम सुगिरा में दिवाली आने के बाद भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सड़कों से लेकर मोहल्लों तक गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। नालियां जाम हैं, शौचालयों में दुर्गंध फैली है, और आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत भी दयनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे छोड़ दी गई है। गांव का सामुदायिक शौचालय भी बदहाल स्थिति में है।