कनीना: कनीना में सिगरेट मांगने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल से दुकानदार को मारा और कैश लूटकर फरार हो गए
जब शोर मचाया तब तक दोनों व्यक्ति पिस्तौल के बट के दो से तीन वार सिर पर मारकर बाइक पर सवार होकर महेंद्रगढ़ रोड़ की तरफ निकल गए। न ही उसने बाइक के नंबर देखे और न ही वह उन लुटेरों को जानता। उन्होंने पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है। घायल विनोद कुमार को कनीना उप-नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।