अमरपाटन के पास फोर व्हीलर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और दो पुत्र गंभीर रूप से घायल, ज़िला अस्पताल रेफर
अमरपाटन पड़हा निवासी पिता निरंजन कोल अपने दो पुत्रों धीरेंद्र कोल व धर्मेंद्र कोल के साथ हिनौता गांव जा रहा था । मुख मार्ग मे पहुंचते हीफोर व्हीलर टक्कर मारते हुए निकल गई । एक्सीडेंट मे पिता निरंजन पोल पुत्र धीरेंद्र पुल और धर्मेंद्र कोल गंभीर घायल हो गए । रविवार सुबह 1130 बजे घायलो को अमरपाटन अस्पताल में हालत नजुक होने से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।