लक्ष्मीपुर: सोनदीपी इलाके में रात को आसमान में एक साथ चार ड्रोन दिखाई दिए, ग्रामीणों में दहशत
मोहनपुर थाना के सोनदीपी इलाके में रात को आसमान में एक साथ 4 ड्रोन दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मोबाइल के जरिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त जानकारी मंगलवार को 10:30 बजे दी। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन उड़ाने वालों तक पहुंचने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरे के कारण सफल नही हुए।