नजीबाबाद: नजीबाबाद के मौ रम्पुरा स्थित मंदिर में नमो फाउंडेशन की बैठक आयोजित हुई
आज दिनांक 3 नवंबर 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजुलता की अध्यक्षता व पवन शर्मा के संचालन मे राष्ट्रीय विकास संगठन व नमो फाउंडेशन(नजीबाबाद)बिजनौर की बैठक की गई। बैठक मे संगठन के विस्तार व भविष्य मे करने वाले कार्यों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने नजीबाबाद के मौ रम्पुरा स्थित मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर वहां पर पर्यावरण पार्क बनाने की सहमति हुई।