डुमरी: डुमरी में महाष्टमी पर मां गौरी की हुई पूजा अर्चना, DC व SP ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
Dumri, Giridih | Sep 30, 2025 वनांचल चौक समीप सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,इसरी बाजार हटियाटांड़ के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों में दुर्गा मंदिरों एवं पंडालों मे मंगलवार को मां दुर्गा के 8वें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना हुई। अपराह्न समय DC व SP पहुंचे,जो करीब 5 बजे वापस लौटे। उन्होंने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।