श्री क्षत्रिय फुल मालियान नवयुग मंडल संस्थान एवं माली सैनी समाज द्वारा अध्यक्ष हेमराज कच्छावा के नेतृत्व में माली,सैनी,कुशवाहा,सुमन,मौर्य,भोई आदि जातियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है।शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे फुले ब्रिगेड सेना के आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन सौंपा।और मांग की गई।नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।