जांजगीर: हार्वेस्टर चालक से अवैध वसूली के मामले में जांजगीर थाने में पदस्थ आरक्षक राजू लठेवाल हुआ निलंबित
हार्वेस्टर चालक से फोन-पे के माध्यम से अवैध वसूली करने की खबर सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है। थाना जांजगीर के आरक्षक राजू लठेवाल द्वारा केरा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली करने संबंधी में जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने आरक्षक को तत्काल थाना जांजगीर से हटाकर रक्षित केंद्र संबद्ध कर दिया है।