सिहोरा: अखिल भारतीय ओबीसी महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा
फनवानी मझगवां सोसायटी के धान खरीदी केंद्र बंदरकोला ओपन कैम्प पर बनाया जाएं, नुंजी व शैलवारा सोसायटी में खरीदी केंद्र पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए इन्हें भी चालू किया जाएं, सिकमी नामा पट्टे वाली खेती के पंजीयन की भी स्लाट बुक कराया जाए, कृषि बिजली रेग्युलर 10 घंटे दिन पर दिया जाएं,खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएं।