अस्थावां थानां की पुलिस ने मारपीट और एसीएसटी के मामले में एक किशोर को रामी बीघा गांव से निरूद्ध किया है। अस्थावां थानां के पुलिस कर्मी ने मंगलवार की दोपहर 1 बजे बताया की 20 दिन पूर्व मारपीट हुआ था इस मामले में एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कराया गया था उसी मामले में किशोर को निरूद्ध किया गया है। और किशोर न्यायालय ले जाया जारहा है।