खुसरूपुर: फोरलेन पर जगमाल बीघा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी, दोनों घायल
खुसरूपुर थाना के जगमाल बीघा गांव के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन के टक्टर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों युवक को फतुहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। युवक फतुहा पुरानी चौक निवासी संजय कुमार के पुत्र नंदन कुमार और मिर्जापुर नोहटा निवासी शिव प्रसाद के पुत्र निखिल कुमार है। दोनों युवक देर रात्रि बाइक से बख्तियारपुर से फतुहा की ओर आ रहा था।