लालगंज: कटवढ़ गांव में करेंट की चपेट में आने से नाबालिग की हुई दर्दनाक मौत
कटवढ़ गांव में बारात समारोह के बाद टेंट का सामान खोलते समय बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हंडौर के बल्दियान गांव निवासी 15 वर्षीय गुलशन पुत्र गोरेलाल की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राकेश यादव के यहां बारात आई थी जिसके लिए हंडौर के एक व्यक्ति का टेंट लगा था। बुधवार की शाम करीब छह बजे टेंट का सामान हटाया जा