पंचकूला: रायपुर रानी: नेताजी स्टेडियम में लगी पटाखों की स्टॉल, बाज़ार में धड़ल्ले से बिके पटाखे
दीपावली पर्व पर रायपुर रानी के नेताजी स्टेडियम में पटाखों की स्टॉलें लगाई गईं, जहां बाजार में पूरे दिन धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री होती रही। वहीं, जिला प्रशासन से विधिवत लाइसेंस लेकर पटाखा बेचने वाले दुकानदारों में इस अव्यवस्था को लेकर भारी रोष देखने को मिला। लाइसेंसधारक विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने सभी नियमों का पालन करते हुए प्रशासन से अनुमति ली, ल