दरभंगा: सुंदरपुर छठी पोखर पर रावण वध दहन का आयोजन, बारिश के बावजूद जला रावण
दरभंगा शहर के सुंदरपुर छठी पोखर पर रावण वध दहन का आयोजन गुरुवार की शाम 8.30 बजे किया गया। हालांकि बारिश के कारण परेशानी होने के बावजूद धु धु कर जला रावण। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सुंदरपुर छठी पोखर की ओर से वर्ष 1983 से यहां रावण वध होता चला आ रहा है। मौसम अनुकूल नहीं होने के वावजूद रावण वध के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।