खगड़िया: बलहा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन, आयोजकों ने दी जानकारी
रविवार को दिन के चार बजे बलहा पंचायत के बलहा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय मासिक सात मत सत्संग को लेकर तैयारी की जा रही है। वही आयोजक चंद्रदेव पंडित ने कहा कि मासिक सतमत सत्संग को लेकर तैयारी किया जा रहा है।वही आयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि दो दिवसीय सत्संग को लेकर तैयारी किया जा रहा है।वही उन्होंने कहा कि सत्संग 17 और 18 नवंबर को सत्संग कराया