गोरौल: गोरौल प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से किसानों का धान हुआ बर्बाद
गोरौल प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे बारिश ने किसानों का धान को किया बर्बाद शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे से लगातार हो रहे बारिश ने गोरौल प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर, बेलवर हुसैना लोदीपुर , बहादुरपुर, गोरौल , सहित अन्य गांवों का किसान का धान हुए बर्बाद ।