औरैया: जानवरों के चोरी होने की महिला ने एसपी से लगाई गुहार, बोली अब तक 12 लाख के जानवर हो चुके हैं चोरी
एसपी अभिषेक भारती को शनिवार की दोपहर तीन बजे प्रार्थना पत्र देते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र की फूलमती पत्नी मेवालाल निवासी मोहल्ला ठठराई ने बताया कि गत 30 अक्टूबर गुरुवार को समय करीब सुबह 5 बजे खानपुर चौराहा तिलक नगर नई बस्ती के पास अज्ञात चोरों ने उसके साथ जानवरों को चोरी कर लिया है। बताया कि चोरी की इस घटना को न केवल आसपास के रहने वाले लोगों ने देखा बल्कि