फतेहाबाद: फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर में चल रही भागवत कथा में उद्धव गोपी संवाद का भावपूर्ण वर्णन, श्रोताओं में आनंदित
फतेहाबाद से सरस्वती ज्ञान मंदिर में चल रही भागवत कथा में साध्वी अर्चना द्विवेदी ने उद्धव गोपियों के संवाद में ज्ञान और भक्ति के बारे में वर्णन किया।और भगवान श्रीकृष्ण से अनन्य प्रेम करती थी। प्रेम में डूबी गोपियों के वृंदावन में जाकर उद्धव भी भक्ति में डूब गए।उनका योग का उपदेश गोपियों ने नहीं सुना।कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।