फतेहाबाद: डौकी पुलिस ने आरोग्य मंदिर और पंचायत घर से चोरी करने वाले 2 चोरों को ग्राम पूठा झील से किया गिरफ्तार
डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सेवला गोरबा में पंचायत घर में चोरी करने के दो आरोपियों को डौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। इनके कब्जे से इनवर्टर, बड़ी बैटरी, माउस, कीबोर्ड ,प्रिंटर ,यूपीएस आदि सामान बरामद किया गया है।