फतेहाबाद: सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण, बाजिदपुर में फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर लगाया जाम
डौकी क्षेत्र में रविवार शाम कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने फतेहाबाद आगरा मार्ग पर डौकी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर में जाम लगा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तथा पुलिस की ग्रामीणों से झड़प भी हुई ।देर रात ग्रामीणों ने समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया।