शामगढ़: शामगढ़ कुरावन डाबला गुर्जर में छोड़ फाड़ को लेकर परंपरागत आयोजन, तैयारियां जारी
शामगढ़ सहित कुरान डाबला गुर्जर में वर्षों से चली आ रही परंपरा दिवाली के बाद दूसरे दिन होने वाले छोड़ फाड़ के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।शामगढ़ इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू मालवीय द्वारा बताया गया की कार्यक्रम को लेकर कुछ परिवर्तन किया गया। साथ ही यह कार्यक्रम 22 तारीख को बुधवार को होगा इस आयोजन को लेकर तैयारीयां की जा रही वहीं परंपरागत तरीके से होगा।