जालौर: जालौर में बुधवार को शहर के शनि मंदिर के पास धान मंडी में पानी की पाइपलाइन फूटने से दीवार टूटी
Jalor, Jalor | Oct 22, 2025 जालौर बुधवार को शहर के शनि मंदिर के पास धान मंडी में पानी की पाइपलाइन फूटने के कारण एक दीवार टूट गई वहीं पास में पशुओं के पानी पीने के लिए बनाए गए टंकी भी टूट गई है, शनि मंदिर धान मंडी के व्यापारियों ने बताया तीव्र वेग के साथ पाइप लाइन से पानी का टकराव सीधा दीवार से हुआ जिस कारण दीवार टूट गई है व्यापारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, इसदौरान बड़ी संख्य